Software Download करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी websites हैं लेकिन maximum वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ सॉफ्टवेर वायरस से इन्फेक्टेड होता है या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसको कैसे कंप्यूटर में इनस्टॉल करें यह समझ नहीं आता है | आप यहाँ दी गई वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं और इनस्टॉल पर भी कर सकते है
कभी कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हो तो सबसे पहले उस सॉफ्टवेयर के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहिए | बहुत सारी software company अपने software का free version भी देती हैं | और कई software freeware होता है यहाँ कुछ popular software के official website का लिस्ट है जो आप visit कर सकते हैं
(a) www.videolan.org
(b) www.win-rar.com
(c) www.whatsapp.com
(d) www.ccleaner.com
(e) www.avast.com
1. www.Filehippo.com

इस वेबसाइट पर free software का collection है यहाँ से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का बड़ा फायदा ये है कि अलग अलग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए अलग अलग websites पर नहीं जाना पड़ता है और यहाँ लगभग कंप्यूटर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं | इस वेबसाइट में software category wise रखे गए हैं जिससे कोई सॉफ्टवेयर ढूढने में दिक्कत नहीं होती है | और यहाँ के सॉफ्टवेयर पहले से ही anti virus से scan किये हुए होते हैं |
2. www.Filehorse.com

ये वेबसाइट भी फ्री सॉफ्टवेयर का कलेक्शन रखता है | इस वेबसाइट में सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक होने के साथ साथ सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कैसे करना है इसका भी video tutorials मिल जाता है इस वेबसाइट में हर एक software का लिंक updated होता है जिससे कि download किया हुआ सॉफ्टवेयर भी updated or latest version का होता है |
3. www.getintopc.com

अगर किसी software का paid या premium version चाहिए तो ये वेबसाइट सबसे top पर है क्योंकि यहाँ पर लगभग सारे सॉफ्टवेयर का crack version मिल जाता है लेकिन यहाँ से डाउनलोड किया हुआ सॉफ्टवेयर थोडा risky होता है क्योंकि सॉफ्टवेयर का crack बनाने के लिए उस सॉफ्टवेयर में कुछ modification होता है जो सॉफ्टवेयर में Bug ला सकता है या उसमे मैलवेयर हो सकता है | इस वेबसाइट से सॉफ्टवेयर download करना बहुत ही आसान है ये वेबसाइट किसी भी third party website पर redirect नहीं करता है और डाउनलोड लिंक भी आसानी से मिल जाता है इस वेबसाइट में software install करने का tutorial भी दिया गया होता होता है जिसे देखकर आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर install कर सकते हैं |
4. www.sourceforge.net/

इस वेबसाइट में open source के लगभग सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं यहाँ पर सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाती है | यह वेबसाइट सॉफ्टवेयर developers के लिए भी बहुत काम का है | यहाँ पर फ्री सॉफ्टवेयर के अलावा developers के लिए कई तरह के टूल्स भी उपलब्ध हैं | इस वेबसाइट में open source सॉफ्टवेयर मेकर्स का बहुत बड़ा कम्युनिटी है जो सॉफ्टवेयर को कैसे use करना है इसकी जानकारी मिल जाती है | और अगर किसी सॉफ्टवेयर में किसी तरह का error या त्रुटी आती है इसका भी solution मिल जाता है |
5. www.softpedia.com

यह software कलेक्शन का सबसे बड़ा वेबसाइट है | इससे प्रति दिन लाखों सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये जाते हैं | इस वेबसाइट में हर तरह के सॉफ्टवेयर जैसे कंप्यूटर , मोबाइल के उपलब्ध हैं | इस वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए सारे सॉफ्टवेयर anti virus से पहले से ही स्कैन किये हुए होते हैं जिससे मैलवेयर या एडवेयर आने कि संभावना नहीं रहती है | इस वेबसाइट में डाउनलोड लिंक भी आसानी से मिल जाता है जिससे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना आसान हो जाता है |
Note: जब भी आप software download करने के लिए किसी website को visit करें | सबसे पहले उस वेबसाइट में यह देख लें कि उस वेबसाइट में malicious link तो नहीं है इन लिंक कि वजह से कई बार adware या मैलवेयर कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाते हैं