Computer Web Security

Computer Virus क्या है | What is Computer Virus in hindi | Computer Virus को कैसे delete करें | How to delete Computer Virus

Computer Virus एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे Computer को नुकसान पहुँचाने के लिए बनाया जाता है कंप्यूटर में यह नुकसान कई तरह का हो सकता है जैसे Computer का चालू न होना, Computer का data delete हो जाना, Computer का सही तरीके से काम न करना इत्यादि | जैसे किसी ब्यक्ति के शरीर में वायरस या बैक्टीरिया घुस जाता है और वह व्यक्ति बीमार पड़ जाता है ठीक वैसे ही कंप्यूटर वायरस का कंप्यूटर में आ जाने पर कंप्यूटर भी सही से काम नहीं करता है कंप्यूटर वायरस Computer के अन्दर चल रहे किसी प्रोग्राम को infect कर देते हैं और उस प्रोग्राम के through कंप्यूटर में ही बने रहते हैं|

Types of Computer Virus | Computer Virus के प्रकार

वैसे तो कंप्यूटर वायरस कई तरह के हो सकते हैं | लेकिन उन वायरस के कारण computer का कौन सा हिस्सा और कैसे प्रभावित हो रहा है इसको देखकर इनको कई भागों में बांटा जा सकता है | जो निम्नलिखित है |

Polymorphic Virus

इस तरह के Computer Virus काफी खतरनाक माने जाते हैं | क्योंकि इनसे infected files जब भी run या open होते हैं ये अपने कोड या फिंगरप्रिंट को change कर लेते हैं जिससे Virus Removal Program का इसको सही से detect करके delete करना आसान नहीं होता है |

Multipartite Virus

इस तरह के वायरस कंप्यूटर के कई resources को infect कर देते हैं और वहां अपनी कॉपी बना लेते हैं ये वायरस किसी नेटवर्क में भी चले जाते हैं और इससे जुड़े computers को infect कर देते हैं |

Browser Hijacker

इस तरह के वायरस कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के लिए use होने वाले सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को infect कर देते हैं | इस software की settings, bookmarks, home page change कर देते हैं | इस सॉफ्टवेयर से कोई वेबसाइट खोलने पर phishing webpage दिखा सकते हैं | किसी malicious page पर redirect कर सकते हैं इसमें save किये गये username, passwords, credit card no, debit card no की जानकारी चुरा सकते हैं |

Web Scripting Virus

इस तरह के वायरस लोकल सिस्टम में नहीं होते हैं ये इन्टरनेट चलाते वक्त कोई malicious website खोलने पर local system पर execute होते हैं वैसे आजकल के वेब browsers में security बहुत होती है जिससे कोई वेबसाइट अपना कोड केवल ब्राउज़र में रन कर पाता है लोकल सिस्टम पर run नहीं कर पाता है |

File Infector Virus

इस तरह के वायरस कंप्यूटर के किसी प्रोग्राम file या सॉफ्टवेयर को infect कर देते हैं | जब भी वह प्रोग्राम run या open होता है वायरस activate हो जाता है यदि वायरस operating system के किसी main प्रोग्राम को infect कर देता है तो जब भी operating system स्टार्ट होता है वायरस activate हो जाता है |

Boot Sector Virus

कंप्यूटर को सही से boot/स्टार्ट करने के लिए computer मेमोरी में boot सेक्टर होता है जहाँ कंप्यूटर के स्टार्ट होते वक्त जरुरी files/data store होता है इस तरह के वायरस इन files को infect कर देते हैं जिससे कंप्यूटर स्टार्ट नहीं होता है या स्टार्ट होने पर भी इसका working normal नहीं होता है |

Direct Action Virus

इस तरह के वायरस किसी working files से attached रहते हैं ये वायरस working files में किसी खास code या कमांड या किसी खास टाइम पर ही execute होते हैं |

Overwrite Virus

इस तरह के वायरस कंप्यूटर के data या किसी प्रोग्राम में change कर देते हैं | normally ये वायरस किसी बाहरी resources के कारण ही आते हैं जैसे किसी e-मेल के through या किसी पेन ड्राइव से आते हैं |

Resident Virus

इस तरह के वायरस कंप्यूटर के मेमोरी में पड़े रहते हैं ये वायरस कंप्यूटर को हमेशा नुक्सान नहीं पहुंचाते हैं ये वायरस डायरेक्ट एक्शन वायरस की तरह ही होते हैं जो किसी खास टाइम या कमांड पर ही activate होते हैं

Macro Virus

इस तरह के वायरस macro programs को infect करते हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में एक macro program होता है जो किसी repeated task को बहुत ही आसान बना देता है इस तरह के वायरस macro files को infect कर देते हैं और वह macro file जब भी run होता है वायरस भी साथ साथ execute होता है |

Computer में वायरस है यह कैसे जानें | How to know Virus in my Computer or Sign of Virus in Computer

जब भी कोई Computer किसी Virus से infect होता है तो उस वायरस की वजह से कंप्यूटर में बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते हैं | वैसे अलग अलग वायरस की वजह से कंप्यूटर अलग अलग तरह से behave करता है | हम यहाँ वायरस से इन्फेक्टेड कंप्यूटर द्वारा कुछ Show किये गए Errors और Warnings बताने जा रहे हैं जो निम्न हैं |

1- कंप्यूटर का स्टार्ट न होना |

2 – कंप्यूटर का बार बार hang हो जाना या slow चलना |

3 – कंप्यूटर मेमोरी अपने आप Full हो जाना |

4 – Computer की Files का अपने आप delete हो जाना या बहुत सारी नयी files generate हो जाना |

5 – किसी फाइल का अनेकों copies generate हो जाना |

6 – कंप्यूटर का खुद से ही चलना |

7 – कई तरह का साउंड आना |

8 – कोई प्रोग्राम स्टार्ट करने पर उसका स्टार्ट न होना या कोई unusual file को delete करने पर उसका delete न होना |

9 – स्टोर की हुईं files को एक्सेस ना कर पाना |

10 – अपने आप text type और arrow key इधर उधर move करना |

11 – कंप्यूटर का बहुत ज्यादा गर्म हो जाना |

12 – कंप्यूटर का बार बार restart होना या बंद हो जाना |

13 -कंप्यूटर के कई Process/Resources का अपने आप use होना |

कंप्यूटर वायरस से बचने के उपाय | How to Protect Computer from Virus

अपने Computer को वायरस से बचाने के लिए बहुत से उपाय किये जा सकते हैं | यहां कुछ Tips दिए जा रहे हैं जिनको follow करके आप अपने कंप्यूटर को वायरस से infect होने से बचा सकते हैं |

1 – सबसे पहले अपने कंप्यूटर में एक Antivirus Software install करें |

2 – कोई भी रिमूवल मिडिया जैसे Pen Drive/ Flash Drive, CD, DVD, Memory Card, External HDD किसी एंटी वायरस से scan करने के बाद ही उसको इस्तेमाल करें |

3 – कोई भी Modified/Crack Software install न करें या उसको install करने से पहले एंटी वायरस से scan कर लें |

4 – कोई भी Document/Attachment चाहें वह e-mail, whatsapp, telegram कही से भी आया हो उसको एंटी वायरस से scan करें |

5 – किसी अनजान या अजनबी के द्वारा भेजे गए किसी भी link या attachment पर click न करें |

6 – Internet चलाते समय किसी भी suspicious link पर click न करें |

7 – हमेशा song, video या सॉफ्टवेयर उसके authorized वेबसाइट से ही डाउनलोड करें |

8 – अगर कोई वेबसाइट cache और cookies access का permission मांगे तो उस वेब साईट को देख लें कि क्या वह वेबसाइट trusted है |

9 – अगर किसी वेबसाइट में कही भी click करने पर कई सारे पेज एक साथ खुल जाएँ तो तुरंत वेब browser को close कर दें और एंटी वायरस से कंप्यूटर को scan करें |

10 – Computer के Driver Software कहीं से डाउनलोड और इनस्टॉल न करें हमेशा उसके authorized website से ही डाउनलोड करके इनस्टॉल करें |

11 – अपने Computer के Operating System और सारे सॉफ्टवेर को updated रखें |

कैसे जाने कोई file virus है नहीं | How to know file is virus or not

वैसे तो कंप्यूटर में वायरस आते ही कंप्यूटर का behavior बहुत बदल जाता है जिससे पता चल जाता है कि कंप्यूटर में वायरस आ गया है लेकिन कुछ वायरस ऐसे होते हैं जिनका behavior normal होता है लेकिन किसी खास कमांड या टाइम पर ही कंप्यूटर को ख़राब कर देते हैं |

इस तरह के वायरस को पहचान पाना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि कई बार हम सिस्टम file को ही वायरस समझ लेते हैं या किसी प्रोग्राम में बग आने पर भी Computer का behavior abnormal हो जाता है जिससे लगता है कि कंप्यूटर में वायरस आ गया है | लेकिन यह कंप्यूटर को restart करने पर ठीक हो जाता है | लेकिन यदि किसी file पर शक हो कि यह कोई suspicious file है तो आप एक वेबसाइट www.virustotal.com है जहाँ आप उस file को अपलोड करके check कर सकते हैं इस वेबसाइट से कई antivirus कंपनीज जुड़ी हुई हैं जो virus detection में मदद करती हैं

कंप्यूटर वायरस कैसे हटायें | how to delete Computer Virus

अगर कोई वायरस किसी प्रोग्राम/प्रोसेस को infect कर देता है तो उस कंप्यूटर का behavior इतना abnormal हो जाता है कि उसमे कोई भी task करना मुमकिन नहीं हो पाता है | लेकिन अगर कोई कंप्यूटर थोड़ा बहुत भी responsive हो तो हम कुछ tips को follow करके उसको अपने कंप्यूटर से delete कर सकते हैं वैसे Normally कंप्यूटर वायरस आसानी से delete नहीं होता है | Virus Removal दो तरह से हो सकता है |

1- Manually

इस तरह से कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए कंप्यूटर का deep knowledge होना जरुरी है फिर भी हम यहाँ कुछ बेसिक technic बताने जा रहे हैं जो आप follow कर सकते हैं |

कोई भी वायरस कंप्यूटर के किसी न किसी program/process/resource से जुड़ा रहता है या उसका अपना process भी होता है जब हम उसको delete करते हैं तो अगर वह program/process Execution में है तो उससे related file delete नहीं होती है इस लिए अगर किसी तरह program/process का execution रोक दें तो उससे related file को delete किया जा सकता है इसके लिए हम कंप्यूटर के प्रोग्राम task manager का use कर सकते हैं कंप्यूटर में Ctrl + shift + Esc key press करने पर task manager खुल जाता है | यहाँ कंप्यूटर में चल रहे सारे प्रोग्राम/process दिख जाते हैं यहाँ से उनको बंद भी किया जा सकता है | इस तरह से वायरस से infected प्रोग्राम/process को close करके हम वायरस से infected file को delete कर सकते हैं

2 – किसी Antivirus Software से

इसमे antivirus सॉफ्टवेयर अपने आप वायरस को डिटेक्ट करके उसको delete कर देता है antivirus सॉफ्टवेयर का use करने का बड़ा फायदा यह है कि यह वायरस का कंप्यूटर को infect करने से पहले ही उसको डिटेक्ट कर लेता है जिससे वायरस कंप्यूटर में एंट्री ही नहीं ले पाता है | यहाँ कुछ antivirus सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए हैं जो आप अपने कंप्यूटर में install कर सकते हैं –

1- Quick Heal

2 – avast

3- kaspersky

4 – antimalware

5- Windows defender

#Computer #Virus #Software #Delete Virus

Related Posts

How To Take Screenshot in Windows 11

How To Take Screenshot in Windows 11 | Windows 11 में स्क्रीनशॉट कैसे लें |

कई बार कंप्यूटर चलाते समय हमें screenshot लेने की जरुरत पड़ जाती है | Windows 11 में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके होते हैं | आज हम विंडोज…

How to view saved WiFi Password in Windows 11 | विंडोज 11 में saved wifi password कैसे देखें |

अपने computer में जब हम किसी wifi के through इन्टरनेट चला रहे हों और अगर उस wifi का पासवर्ड किसी को बताना हो और याद न हो तो…

Shortcut Keys in Windows 11 | Windows 11 में इस्तेमाल किये जाने वाले Shortcut Keys

Shortcut Keys in Windows 11 | Windows 11 में इस्तेमाल किये जाने वाले Shortcut Keys

जब से विंडोज का नया Version Windows 11 आया है इसके User Interface का Windows 10 और Windows 7 से बहुत अलग होने के कारण लोगो को इसको…

गूगल क्रोम में Your Connection is not Private या NET:ERR_CERT_AUTHORITY_INVALID को कैसे हटाये |

गूगल क्रोम में Your Connection is not Private या NET:ERR_CERT_AUTHORITY_INVALID को कैसे हटाये |

जब हम अपने कंप्यूटर में Windows 7 या Windows का Old Version Operating System उपयोग करते हैं तो internet चलाने के लिए उसमे Internet Explorer Software inbuilt होता…

Windows 10 में HDD/SSD का Storage Capacity जाने |

Windows 10 में HDD/SSD का Storage Capacity जाने |

Step : 1. Start Button पर माउस का arrow ले जाकर Right Click करें | 2. अब खुले हुए डायलॉग बॉक्स में Disk Management Option Choose करें |…