Computer Windows 11

Shortcut Keys in Windows 11 | Windows 11 में इस्तेमाल किये जाने वाले Shortcut Keys

जब से विंडोज का नया Version Windows 11 आया है इसके User Interface का Windows 10 और Windows 7 से बहुत अलग होने के कारण लोगो को इसको चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है | आज कल जितने भी नए कंप्यूटर या लैपटॉप आ रहे हैं उनमे Windows 11 रह रहा है | इसलिए हम आपको Windows 11 में Use होने वाले कुछ Shortcut बताने जा रहे है | Shortcut Keys Use करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि Time की बचत होती है और कोई भी काम बहुत Fast होता है | Shortcut Keys का उपयोग करके आप Windows 11 में कोई भी task आसानी से कर पाएंगे | Shortcut Keys को हमने Category Wise रखा है जिससे आपको Shortcut Keys का उपयोग करने में आसानी हो |

Windows 11 में Windows Key के साथ Use होने वाले Keyboard Shortcut Keys :
Details Shortcut Keys
Settings Window Open करने के लिए |Windows Key + I
Quick Setting Panel (Wifi, Bluetooth, Airplane Mode & More) Open करने के लिए |Windows Key + A
Desktop को Show या Hide करने के लिए |Windows Key + D
File Explorer को Open करने के लिए |Windows Key+ E
Settings के About Page को Open करने के लिए |Windows Key + Pause
Computer को Lock करने के लिए |Windows Key + L
सभी Windows को Minimize करने के लिए |Windows Key + M
सभी Windows को Restore करने के लिए |Windows + Shift + M
Windows Search Open करने के लिए |Windows Key + S
Screenshot या Snipping Tool Open करने के लिए |Windows Key + Shift + S
Virtual Windows के बीच Screen Switch करने के लिए Windows Key + Tab
Taskbar में अलग अलग options पर Move करने के लिएWindows Key + T
Windows 11 में Windows Key के साथ Use होने वाले Keyboard Shortcut Keys
Windows 11 में Regular Use होने वाले Keyboard Shortcut Keys :
किसी Open Page या Window में Menu bar Active करने के लिए Alt
किसी Window , Page या Document में सभी को Select करने के लिए Ctrl + A
किसी Selected text या item को Delete करने के लिए Ctrl + D/Delete
किसी Selected text या item को Cut करने के लिए Ctrl + X
किसी Selected text या item को Copy करने के लिए Ctrl + C
किसी Selected text या item को Paste करने के लिए Ctrl + V
Undo करने के लिएCtrl + Z
Redo करने के लिएCtrl + Y
किसी File या Folder का नाम Change या Edit करने के लिए F2
File Explorer में address bar Select करने के लिए F4
Active Window या Page को Refresh करने के लिए F5 or Ctrl + R
किसी web browser में cached page को फिर से शुरू से Reload करने के लिए Ctrl + F5
Active Window या Desktop पर अलग अलग sections पर जाने के लिए F6
Active Window या Page में Menu Bar Active करने के लिए F10
Active Window या Page में Shortcut Menu Open करने के लिए Alt + Spacebar
Selected Item का Shortcut/Context Menu Open करने के लिए Shift + F10/Mouse Right Click
किसी Window को Close या Computer Shutdown करने के लिए Alt + F4
किसी Active Page को Web Browser में Close करने के लिए Ctrl + F4
Search Bar Open करने के लिए Ctrl + E
किसी चलते हुए task को रोकने या abort करने के लिए Esc
किसी Active Window या Page में अलग अलग Options पर Move करने के लिए Tab
किसी Active Window या Page पर Move हुए पिछले option पर back जाने के लिए Shift + Tab
किसी Active Window में अलग अलग Page पर Switch करने के लिए Ctrl + Tab
Active List में Items देखने के लिएF4 or Spacebar
Full Screen करने के लिए F11
नया Folder बनाने के लिए Ctrl + Shift + N
किसी Selected File या Folder का Properties देखने के लिए Alt + Enter
Preview Panel Show कराने के लिए Alt + P
Windows 11 में Regular Use होने वाले Keyboard Shortcut Keys

#Shortcut Keys #Windows 11

Related Posts

Computer Virus क्या है | What is Computer Virus in hindi | Computer Virus को कैसे delete करें | How to delete Computer Virus

Computer Virus एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे Computer को नुकसान पहुँचाने के लिए बनाया जाता है कंप्यूटर में यह नुकसान कई तरह का हो सकता…

How To Take Screenshot in Windows 11

How To Take Screenshot in Windows 11 | Windows 11 में स्क्रीनशॉट कैसे लें |

कई बार कंप्यूटर चलाते समय हमें screenshot लेने की जरुरत पड़ जाती है | Windows 11 में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके होते हैं | आज हम विंडोज…

How to view saved WiFi Password in Windows 11 | विंडोज 11 में saved wifi password कैसे देखें |

अपने computer में जब हम किसी wifi के through इन्टरनेट चला रहे हों और अगर उस wifi का पासवर्ड किसी को बताना हो और याद न हो तो…

गूगल क्रोम में Your Connection is not Private या NET:ERR_CERT_AUTHORITY_INVALID को कैसे हटाये |

गूगल क्रोम में Your Connection is not Private या NET:ERR_CERT_AUTHORITY_INVALID को कैसे हटाये |

जब हम अपने कंप्यूटर में Windows 7 या Windows का Old Version Operating System उपयोग करते हैं तो internet चलाने के लिए उसमे Internet Explorer Software inbuilt होता…

Windows 10 में HDD/SSD का Storage Capacity जाने |

Windows 10 में HDD/SSD का Storage Capacity जाने |

Step : 1. Start Button पर माउस का arrow ले जाकर Right Click करें | 2. अब खुले हुए डायलॉग बॉक्स में Disk Management Option Choose करें |…